शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव।तहसील साहू संघ कुमरदा के अंतर्गत कलडबरी परिक्षेत्र साहू समाज का चुनाव आज संपन्न हुआ। जिसमें मिलाप दास साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ कुमरदा, डुमेश्वर साहू निर्वाचन अधिकारी देवानन्द साहू उपाध्यक्ष परिक्षेत्र कुमरदा, चंद्रभान साहू सचिव परिक्षेत्र बादराटोला की उपस्थिति में निर्वाचन संपन्न हुआ अध्यक्ष पद के चुनाव में पूर्व अध्यक्ष दीनदयाल साहू को 37 मत एवं युगल किशोर साहू को 61 मत प्राप्त हुए 24 मतों से युगलकिशोर साहू गोड़लवाहीको विजयी घोषित किया गया उपाध्यक्ष में मुकेश साहू महरुम एवं महिला उपाध्यक्ष दीपशिखा पति अभिषेक साहू कलडबरी निर्वरोध निर्वाचित हुए संगठन सचिव में श्री किशोर साहू कलडबरी एवं श्रीमती उर्वशी साहू पति श्री मोहनलाल साहू करमरी निर्वरोध निर्वाचित हुए निर्वाचित पदाधिकारियों को भवभूति कलियारी उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ कुमरदा लीलाराम साहू संरक्षक तुकाराम संबलपुर दीनदयाल साहू डामनदास साहू कृष्णा साहू सोहन साहू त्रिवेंद्र कुमार आदि ने बधाई दिया
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को तहसील साहू संघ कुमरदा ने प्रमाण पत्र देकर गुलाल तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मिलाप दास साहू अध्यक्ष तहसील कुमरदा, साहू,घनश्याम साहू, चंद्रकांत साहू,दुलार सिंह साहू, हिरेंद्र साहू एवं समाज के सभी वरिष्ठजन एवं सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में मौजूद रहे नवनिर्वाचितो को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।
