संतोष कुमार सोनी के साथ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
नरैनी (बांदा): नगर पंचायत नरैनी के मेन चौराहा पर रविवार को एक गौवंश नाले में गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति नरैनी के अध्यक्ष सोनू करवरिया तत्काल मौके पर पहुंचे और नगर पंचायत नरैनी के कर्मचारियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद गौ माता को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुर्घटना लोक निर्माण विभाग (PWD) की लापरवाही के कारण हुई है। विभाग द्वारा बनाए जा रहे नाले की ऊँचाई काफी अधिक कर दी गई है और उसे बिना ढके खुले छोड़ दिया गया है, जिससे ऐसी घटनाएं बार-बार घट रही हैं।
सोनू करवरिया ने कहा कि यदि समय पर सूचना न मिलती तो यह एक बड़ी दुर्घटना में बदल सकती थी। उन्होंने नगर पंचायत नरैनी के कर्मचारियों का त्वरित सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और PWD विभाग से मांग की है कि इन अधूरे व खुले नालों को शीघ्र पूर्ण किया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी व्यक्ति या पशु के साथ ऐसी घटना न हो।
