रिपोर्ट सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक ने कार्यभार संभालते ही आदेशित किया था कि कोई भी फरियादी यदि पुलिस अधीक्षक कार्यालय आता है तो संबंधित पुलिसकर्मी पर गाज गिरेगी । लेकिन मिल एरिया थाने की पुलिस को शायद अपने कप्तान का यह आदेश पता ही नहीं है। एक पीड़ित ने अपने पूरे परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर थाने के क्षेत्रीय दरोगा व सिपाहियों पर बैटरी चोरी के मामले में कार्यवाही न किए जाने को लेकर एसपी से शिकायत की है और कार्यवाही की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 13 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को समय करीब 11:00 बजे रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरदासपुर के रहने वाले एक पीड़ित ने अपने पूरे परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते दिनों उसके 2 ई-रिक्शा की बैटरियाँ चोरी हो गई थी। जिसको लेकर पीड़ित ने मामले का शिकायती पत्र मिल एरिया थाने में दिया गया लेकिन मिल एरिया थाने के क्षेत्रीय दरोगा व सिपाही द्वारा चोरी के मामले में किसी तरह की कोई कार्यवाही न किए जाने को लेकर पीड़ितों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।