लोकेंद्र भुवाल अभिवादन एक्सप्रेस के लिए
*बेमेतरा । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा आज लोकसभा निर्वाचन के तहत चल रहे प्रशिक्षण के निरिक्षण में थे | कलेक्टर ने अपने दौरे के दरम्यान लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रशिक्षण कार्यक्रम में घोर लापरवाही बरतने के फलस्वरूप दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया । पीठासीन अधिकारी भूषण लाल ढीमर व्याख्याता ई (एल.बी) शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रानो द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित रहना निर्वाचन कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही का परिचायक है एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 2 बिरेन्द्र कुर्रे प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला अमलीडीह द्वारा प्रशिक्षण में शराब के नशे में उपस्थित होकर
निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में जानबूझकर लापरवाही बरतने, आचार संहिता का उल्लंघन एवं पदीय दयित्वों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता के चलते निलंबित किया गया हैं |
निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में निर्वाचन कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही है। निलंबन अवधि में दोनो शिक्षको को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।