सन्तोष कुमार सोनी के साथ धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट–
बांदा–आज दानदाताओं में भूसा दान करने के लिए आगे आए मुस्लिम भाईयों ने की शुरूआत गौवंशों के हित में एक अच्छी पहल! वर्तमान में गौशालाओं की स्थिति को देखते हुए बांदा जनपद की न्यायप्रिय, रहमदिल जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा हाल ही में एक महत्वपूर्ण सूचना/अपील जारी की गई थी जिसके तहत गौशालाओं में गौवंश के लिए भूसा दान करने और करवाने को लेकर भूसा दान करने वाले ऐसे कृषक/पशुपालक/ग्राम प्रधान जो 100 से 150 कुंतल से अधिक भूसा दान करेंगे उनको जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किये जाने की सूचना जारी हुई थी वहीं इधर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा भी लगातार गौशालाओं का हाल – चाल जाना जा रहा है जिसमें उनके द्वारा हर जगह पहुंचकर गौवंश की व्यवस्थाओं के साथ साथ भूसा दान करने के लिए लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत इस भूसादान करने की इस अनूठी पहल से प्रभावित होकर भूसा दान करने में आज कई मुस्लिम भाई सबसे आगे आए और सिकहुला ग्राम प्रधान सुरेंद्र पाल के सामने गौशाला के लिए भूसा दान करने की पहल की ताकि गौवंश भूख से न मरे इसलिए उन्होंने अपनी मानवता दिखाते हुए गौवंशो के लिए भूसा दान किया।
आपको बतादें की जनपद बांदा के जसपुरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकहुला में संचालित गौशाला में आज मुस्लिम भाई सहाबुद्दीन खान पुत्र बाबूलाल खान निवासी ग्राम सिकहूला बांदा, महमूद खान पुत्र मकसूद खान निवासी ग्राम सिकहूला बांदा के द्वारा गौशाला को 10 – 10 कुंतल अर्थात कुल 20 कुंतल का भूसा दान किया गया। मौके पर मौजूद गौ रक्षा समिति के पैलानी तहसील अध्यक्ष पवन कुमार द्विवेदी एवं पदाधिकारियों ने इसपर खुशी जताई है कि आखिर मुस्लिम समाज के भाई लोग भी बेजुबानों के लिए आगे आ रहे हैं जिनका इस सराहनीय कार्य के प्रति दिल से आभार है। समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने आवाहन करते हुए कहा कि जो भी गौवंश के लिए भूसा दान करना चाहता है वो अवश्य आगे आएं और बेजुबान गौवंश के लिए एक प्रसंशनीय पहल शुरू करें। इस दौरान मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने कहा कि बेजुबान जानवरो की रक्षा और सुरक्षा करना हम सबका ही दायित्व है तथा जिलाधिकारी द्वारा गौवंश के हित में जो कदम उठाया गया है वह अत्यंन्त ही सराहनीय है। इस दौरान भूसा दान करने वाले सहाबुद्दीन खान पुत्र बाबूलाल खान, महमूद खान पुत्र मकसूद खान, ग्राम प्रधान सुरेंद्र पाल, गौ रक्षा समिति तहसील अध्यक्ष पवन कुमार द्विवेदी सहित अन्य पदाधिकारी लोग उपस्थित रहे।