सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
जिला कबड्डी एसोसिएशन बांदा उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी प्रांगण में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन ,कबड्डी टीम तिंदवारा, मवई बांदा,जे एन कॉलेज कॉलेज,बबेरू,भागवत प्रसाद बांदा की कबड्डी टीमों के द्वारा कबड्डी मैच खेला गया उसमें सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया।
उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के द्वारा होने वाली 49 वी जूनियर बालक (जोन बी) ओपन स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप मेरठ 2025_ 26 के संदर्भ में प्रत्येक जिले में उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के संबंध में जिला सचिवों को एक निर्देश प्राप्त हुआ है कि यह चैंपियनशिप दिनांक 11 से 12 अक्टूबर 2025 तक गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दबथुआ मेरठ में आयोजित होगी।
जिसके क्रम में जनपद बांदा में कबड्डी खिलाड़ियों के ट्रायल हेतु दिनांक 07 अक्टूबर 2025 जनपद बांदा में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। जिस पर खिलाड़ियों का चयन करते हुए 11से12अक्टूबर 2025 में मेरठ में आयोजित होने वाली (जोन बी)ओपन स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए चयन कर 14 सदस्यीय टीम को भेजा जाएगा। आज हुए सभी कबड्डी मैच में सभी खिलाड़ियों का जिन्होंने अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है उनको चयन कर बांदा जनपद की टीम में शामिल किया गया है।
जो 11 से 12 अक्टूबर 2025 के मध्य होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता जो मेरठ में आयोजित होगी उसमें प्रतिभा करेंगे। इस अवसर पर कबड्डी जिला एसोसिएशन के सचिव कमल सिंह यादव,सलाहकार मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना,अंकित कुशवाहा,राजेंद्र जी प्राचार्य,राजेंद्र मिश्रा पत्रकार,सत्यम गुर्जर,जितेंद्र सिंह,निरंजन,रेफरी रितु गुप्ता,प्रवीण पांडे आदि उपस्थित रहे।
सभी ने अच्छा प्रदर्शन कर चयनित हुए खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और मेरठ में आयोजित होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में अपना अच्छा प्रदर्शन कर अपने गृह जनपद बांदा का नाम रोशन करने की प्रार्थना की।
