सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सेवर्स ऑफ लाइफ संस्था के द्वारा 27वा रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय बांदा आयोजित किया गया रक्तदान शिविर का शुभारंभ श्री माया शंकर (एडीएम न्यायिक) इरफान उल्ला खान (डिप्टी कलेक्टर) डॉ०किशुन कुमार, (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक) श्रीमती बीना त्रिपाठी (प्रदेश अध्यक्ष राजकीय नर्सेज संघ शाखा चिकित्सा शिक्षा विभाग मेडिकल कॉलेज बांदा) ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
रक्तदाता नौशाद अहमद, अजहर अहमद, सौरभ अग्रवाल एवं राहुल ने रक्तदान किया श्री माया शंकर जी (एडीएम) ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्था सेवर्स ऑफ लाइफ जो मानव हित के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है वाकई में काबिले तारीफ है यह कई वर्षों से निरंतर जरूरतमंदों को हर समय रक्त मुहैया करातें हैं इन सभी का मैं सम्मान करता हूं।
डिप्टी कलेक्टर इरफान उल्लाह खां ने बताया कि रक्तदान संस्था समाज के हित के लिए जरूरतमंदों के लिए हर समय में खड़ी रहती है और प्रतिदिन किसी न किसी को रक्त की जरूरत पड़ती है संस्था के द्वारा पूरी की जाती है इस नेक कार्य की प्रशंसा करता हूं और ऊपर वाले से कामना करता हूं कि यह अपने कार्य में और आगे बढ़े और जनता की सेवा के लिए समर्पित रहे।
रक्तदान के बाद जिला चिकित्सालय में सभी अतिथियों के द्वारा फल वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें वार्डों में सभी मरीजों को फलों का वितरण किया गया। रक्तदान के समय में संस्था के अध्यक्ष सलमान खान, सलाहकार/ मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना मुख्य सदस्य आशिफ अंसारी सदस्य मिथुन पुरुषवानी, प्रमोद द्विवेदी, प्रमोद यादव,आशीष राठौर,शशांक आदि मौजूद रहे
