शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव।सेवा पखवाड़ा भाजपा ग्रामीण पश्चिम मंडल द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर में विशाल रक्तदान शिविर कबीर कुटी आश्रम ग्राम सुंदरा में 21 सितंबर को आयोजन किया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत सुंदरा सरपंच हिपेंद्र कुमार साहू ने बताया कि रक्तदान शिविर में प्रत्येक रक्तदाता को सम्मान हेलमेट, पेन शिक्षक के नाम,पौधा मां के नाम सभी व्यक्तियों को सम्मान किया जाएगा।जिसका रजिस्ट्रेशन प्रभारी हिपेद्र साहू एवं जितेंद्र साहू है। समय प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है। भाजपा ग्रामीण पश्चिम मंडल अध्यक्ष मनोज साहू,बलराम निर्मलकर महामंत्री, मोती देवांगन सेवा पखवाड़ा प्रभारी, हेमदीप साहू, हेमलाल साहू कोमल टंडन ने कार्यक्रम की व्यापक तैयारिया कर रही है। रक्तदान शिविर में बालाजी ब्लड बैंक राजनांदगांव मदन साहू एल आई सी प्रॉपर्टी सलाहकार अपने सहयोगी टीम के साथ रहेंगे।
