खेत में चारा काटते समय सर्पदंश से महिला की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Blog

सोनू करबरिया की रिपोर्ट

 

नरैनी।
कोतवाली क्षेत्र के मुगौरा गांव में गुरुवार दोपहर खेत पर चारा काटने गई 45 वर्षीय विवाहित महिला की सर्पदंश से मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, मुगौरा गांव निवासी ब्रज किशोर यादव की पत्नी रजनी गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे खेत पर गोवंशों के लिए चारा काटने गई थीं। इस दौरान अचानक जहरीले सर्प ने उन्हें काट लिया। उनकी हालत बिगड़ने पर स्वजन तत्काल सीएचसी नरैनी लेकर पहुंचे, जहां पर तैनात चिकित्सक डॉ. अजय प्रताप विश्वकर्मा ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों के अनुसार मृतका रजनी के दो नाबालिग पुत्र देव प्रकाश एवं अनिल कुमार तथा विवाहित पुत्री हीरा है। आठ वर्ष पूर्व पति ब्रजकिशोर का हाथ कटिया मशीन में कट गया था, जिससे वह विकलांग हो गए। घर की जिम्मेदारी और परिवार की परवरिश पूरी तरह रजनी के सहारे थी।

मृतका के नाम मात्र दो बीघा जमीन है, इसके अतिरिक्त बटाई पर खेती करके किसी तरह परिवार का गुजारा होता था। मां की असामयिक मौत से पुत्रों सहित समस्त परिवार शोकाकुल है। गांव में भी घटना से गम का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *