विज्ञप्ति दिल्ली में हुए विस्फोट हादसे को लेकर दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए की गई प्रार्थना

Blog

 

 

      सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम को विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में केन जल महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने केन जल आरती कार्यक्रम में सोमवार को दिल्ली में हुए एक हादसे को लेकर शोक संवेदना व्यक्त की और दिवंगतों की आत्म की शांति के लिए केन मां से प्रार्थना की साथ ही इस हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द बेहतर स्वस्थ होने को लेकर कामना की। जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना हुई है जिसमें कई लोगों की जान गई है और हम उन सबके लिए शोक संवेदना व्यक्त करते हैं। जिलाध्यक्ष महेश ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना सोमवार की शाम को घटित हुई जिसके अंतर्गत लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक गाड़ी में भयंकर विस्फोट हुआ जिसमें करीब 13 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई एवं कई अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि ऐसे हादसे से लोगों में भय का माहौल उत्पन्न होता है इसलिए शासन प्रशासन को ऐसी घटनाओं की रोकथाम हेतु उचित निगरानी एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी चाहिए जिससे आम जनमानस को कोई क्षति न पहुंचे। इस मौके पर कार्यक्रम में आए सभी श्रद्धालुओं ने दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौ रखा साथ ही अन्य घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष पिंकी प्रजापति रोशनी प्रजापति जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार प्रजापति नगर उपाध्यक्ष रामकरण पाल सोनू प्रजापति जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति आलोक द्विवेदी सहित तमाम पदाधिकारी एवं श्रद्धालु लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *