रिपोर्ट सोनू करवरिया
नरैनी के ग्राम पंचायत पनगरा में खाद की किल्लत ने किसानों को इतना परेशान कर दिया कि मंगलवार को किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। खाद न मिलने से नाराज़ किसानों ने बांदा-नरैनी मार्ग पर जाम लगा दिया। अचानक लगे इस जाम से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, सहकारी समिति के सचिव ने लखनऊ जाने की नोटिस चस्पा होने की खबर मिलते ही किसानों का गुस्सा और भड़क गया। किसानों का आरोप है कि सहकारी समितियों में खाद की सप्लाई समय पर नहीं हो रही है। कर्मचारी खाद को ब्लैक में बचाकर रखते हैं और फिर अपने चहेते लोगों को कूपन के जरिए उपलब्ध कराते हैं। इस कारण आम किसानों को खाद के लिए भटकना पड़ रहा है।
जाम की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों से वार्ता की। अधिकारियों ने किसानों को समझाते हुए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही खाद की आपूर्ति कराई जाएगी और किसी भी किसान को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने जाम समाप्त किया।
यह पूरा मामला नरैनी तहसील के पनगरा सहकारी समिति से जुड़ा हुआ है। इधर, किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही खाद की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
