राशन कार्ड व मनरेगा जॉब कार्ड के साथ अन्य समस्याओं का किया गया निराकरण

Blog

 

 शिव शर्मा की रिपोर्ट

 

जगदलपुर लोहंडीगुड़ा:-लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़िया में ग्रामवासियों के विभिन्न आम एवं बुनियादी समस्याओं को लेकर तीन दिवसीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया । गढ़िया ग्राम पंचायत के युवा सरपंच भरत कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महत्वपूर्ण शिविर में ग्राम वासियों काराशन कार्ड बनाने जोड़ने, मनरेगा जॉब कार्ड बनाने एवं गांव की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया , ग्रामवासियों ने न केवल इसका भरपूर लाभ लिया बल्कि सभी ने मिलकर साथ भी दिया! इस दौरान गढ़िया सरपंच भरत कश्यप,उपसरपंच संतू कश्यप, सचिव डमरू राम,पंच पीलूराम,लखन कश्यप, निरंजन बघेल, हेमनाथ,सुदरू सेठिया, गुंडरू सहित अन्य ग्रामवासियों उपस्थित थे।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *