सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
_लगभग 2 सैकड़ा से अधिक लोगों को दिया गया लंच पैकेट_
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस की खुशी में हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन बांदा संस्था की पूरी टीम की तरफ से रेलवे स्टेशन में, बच्चों, बुजुर्गों राहगीरों, दिव्यागों आदि ज़रूरत मंद लोगों में लंच पैकेट का वितरण किया गया।
इस मौक पर हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन बांदा संस्था के संरक्षक हसन उद्दीन सिद्दीकी संस्था के अध्यक्ष नदीम उल्लाह खान,वरिष्ठ सहयोगी मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना, उपाध्यक्ष मोहम्मद फरहान,उपाध्यक्ष जावेद खान, सलाहकार आबिद अली,शाखा प्रमुख अली खान,शाखा प्रमुख सनी,महामंत्री शहबाज खान हनि, संगठन मंत्री शेख रिज़वान, वरिष्ठ सहयोगी शिफात खान, सचिव उमर अली, कोषाध्यक्ष अनस उल्ला खान,उपसचिव गफ्फार खान, उपसचिव आसिफ मसूदी,उपाध्यक्ष कलीम उल्ला खान, शाखा प्रमुख मोहम्मद नफीस, कार्यालय प्रभारी इमरान,शादाब हुसैन, इस्लामुद्दीन, उरूज़ आदि सक्रिय रूप से उपस्थित एवं सहयोगी रहे।
हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन बांदा संस्था हमेशा से समाज के कमजोर वर्गों की मदद के लिए समर्पित रहा है और आगे भी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में इसी तरह के जनहितकारी कार्य करता रहेगा।
