सनत कुमार बुधौलिया, इंदल प्रसाद खटीक, दीनदयाल साहू
रायगढ़। 40वें चक्रधर समारोह 2025 के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ. इस प्रतियोगिता में विभिन्न महिला और पुरुष वर्ग की कुल 20 टीमों ने भाग लिया. राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में अदाणी फाउंडेशन द्व्रारा प्रशिक्षित खिलाड़ि और जिंदल फाउंडेशन रायगढ़ की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें अदाणी फाउंडेशन की टीम ने 29-19 के स्कोर से शानदार जीत दर्ज की. अदाणी फाउंडेशन की टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया.
अदाणी पावर लिमिटेड के सामाजिक सरोकारों के तहत अदाणी फाउंडेशन द्वारा पिछले तीन वर्षों से स्थानीय खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बालिकाओं को निःशुल्क कबड्डी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस पहल के तहत अदाणी फाउंडेशन ने कई होनहार बालिकाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने और पहचान बनाने का अवसर दिया है. पिछले साल की प्रतियोगिता में अदाणी फाउंडेशन की टीम उपविजेता रही थी और इस साल फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर विजेता का खिताब अपने नाम किया.
राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कबड्डी भारत का सबसे प्राचीन खेल है और चक्रधर समारोह में कबड्डी का आयोजन इस खेल की जीवंतता को बनाए रखने का प्रयास है. अदाणी फाउंडेशन का यह प्रयास कबड्डी खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सराहनीय कदम है. फाउंडेशन की यह उपलब्धि न केवल खेल के लिए बल्कि सामाजिक स्तर पर भी महत्वपूर्ण है.
