रामेश्वर यादव तहसील संवाददाता छुरिया
छुरिया। ग्राम घोटिया छुरिया तहसील के ग्राम घोटिया में निवासरत अनिल सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया है उनके घर वालों ने दुखी मन से यह जानकारी देते हुए बताया कि यह एबीसी में काम करने के लिए कल से गये हुए थे, घर वापस नहीं लौटने पर देर रात तक उनका इंतजार किया किंतु वह रात में घर नहीं आये तब सुबह पता चला तो गांव वाले साथ खोजने निकले तो एक झाड़ पर फांसी लगाकर उनका शव लटकता मिला ।

इस घटना की सूचना तुरंत ही हम लोगो द्वारा गेंदा टोला थाना प्रभारी को दी गई जिन्होंने मौके पर पहुँच कर जांच किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
