फसल बीमा से संबंधित किसानो के नाम पोर्टल पर करें अपलोड

Blog

 

  विजय द्विवेदी  वरिष्ठ पत्रकार

 सनत कुमार बुधौलिया

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ सीजन 2025 की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को फसल बीमा योजना का पूरा लाभ समय से मिले, इसके लिए बैंकों को और अधिक सक्रियता से कार्य करना होगा।
बैठक में जानकारी दी गई कि जनपद में इस फसल सीजन में अब तक 52507 बीमित कृषकों का डाटा बीमा पोर्टल पर अपलोड किया गया है। जबकि 47,160 किसानों के प्रीमियम की प्रविष्टि को पोर्टल पर अपलोड करने की कार्यवाही चल रही है। जिलाधिकारी ने इस पर गंभीरता जताते हुए बैंक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अगले तीन दिन के भीतर शत-प्रतिशत किसानों का डेटा बीमा पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा समय पर प्रीमियम जमा करने के बाद यदि किसी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक देरी पायी गई और बीमा दवा भुगतान में कठिनाई हुई तो बैंक और संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे सभी संबंधित अधिकारी समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करें जिससे देरी नहीं होनी चाहिए। पारदर्शिता और किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैंकों व बीमा कंपनियों को आपसी समन्वय बनाकर काम करने की जरूरत है।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि जिन किसानों की फसल का बीमा हो चुका है, उनके लिए कैंप लगाकर बीमा प्रमाणपत्र समय से वितरित किए जाएँ, ताकि किसान निश्चिंत होकर कृषि कार्य कर सकें और योजना की जानकारी भी उन्हें पूरी तरह मिल सके।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक इसके उत्तम, लीड बैंक मैनेजर अनुराग सक्सेना, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव समेत संबंधित अधिकारी व बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *