किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

Blog

 

 रिपोर्ट सोनू करवरिया

 

फतेहगंज थाना क्षेत्र के कंदोहरा अंश खेरिया गांव में रविवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 17 वर्षीय किशोरी रक्षा यादव ने अपने कच्चे मकान में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय परिजन पास के दूसरे मकान में गोवंशों की रखवाली कर रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका रक्षा यादव, रामनरेश यादव की पुत्री थी और पंचमुखी इंटर कॉलेज बघेला वारी में कक्षा 11वीं की छात्रा थी। घटना रात लगभग आठ बजे की है, जब घर में केवल मां सुनैना और छोटा भाई शुभम मौजूद थे। स्वजन जब वापस लौटे तो बेटी को फंदे से लटकता देख उनके होश उड़ गए। तत्काल उसे सीएचसी नरैनी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि मृतका पिछले कुछ समय से बीमार थी, जिसका कई स्थानों पर इलाज भी कराया गया था। हालांकि हाल ही में वह स्वस्थ हो चुकी थी। घटना से पहले पड़ोस की एक महिला से उसका कुछ कहासुनी भी हुई थी, जिसके तुरंत बाद उसने यह कदम उठाया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा भेज दिया है।

फतेहगंज थाना प्रभारी रामकिशोर सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *