जर्जर सड़क बनी जानलेवा – सबरी सेतु मार्ग खतरे में

Blog

 

शिव शर्मा की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ में जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार जिलों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मार्ग की हालत बदहाल हो चुकी है। हालत यह है कि इस रास्ते पर चलना अब जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। सड़क पर बने गड्ढे अब छोटे तालाब का रूप ले चुके हैं, और सबसे चिंताजनक स्थिति सबरी सेतु की है, जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है।

ये तस्वीरें हैं गिधौरी और शिवरीनारायण को जोड़ने वाले मुख्य सड़क मार्ग की, जो बलौदाबाजार और जांजगीर-चांपा जिलों को आपस में जोड़ती है। इस सड़क की हालत पिछले कई महीनों से बदतर होती जा रही है, बारिश के बाद गड्ढों में भरा पानी अब पूरे सड़क को दलदल बना चुका है। वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से गुजरना पड़ता है। सबसे बुरी हालत सबरी सेतु पुल की है, जो अब लगभग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।

राज्य सरकार और संबंधित विभाग की अनदेखी अब आम जनजीवन पर भारी पड़ रही है। इस सड़क से न केवल आम नागरिक बल्कि स्कूल जाने वाले बच्चे, एंबुलेंस और अन्य जरूरी वाहन भी गुजरते हैं।

 

जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार जिलों को जोड़ने वाला यह मार्ग, अगर जल्द दुरुस्त नहीं किया गया, तो यह किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकता है। जरूरत है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द मरम्मत का कार्य शुरू करवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *