किशोरी की दर्दनाक मौत, कच्ची दीवार गिरने से हुई दुखद घटना

Blog

 

 

 रिपोर्ट सोनू करवरिया

नरैनी, बांदा।       कालिंजर थाना क्षेत्र के नीबी गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 11 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। घटना उस समय घटी जब किशोरी आंगन में बैठकर खाना खा रही थी, तभी सीलन भरी कच्ची दीवार अचानक भरभराकर गिर गई और उसके नीचे दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

स्वजन आनन-फानन में घायल किशोरी को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान चंद्रिका प्रसाद वर्मा की पुत्री बेबी के रूप में हुई है। वह चार बहनों में दूसरे नंबर की थी। छोटा भाई विपिन और अन्य बहनें मनीषा, अंशिका, महिमा तथा मां ममता इस हादसे से स्तब्ध और शोकाकुल हैं। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा भेजा है। गांव में घटना के बाद मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन से उचित सहायता की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *