सुनील सक्सेना वरिष्ठ पत्रकार
प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज सभागार में जनपद बांदा के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रत्येक विद्यालय से टॉपर,मेघावी छात्रों का चयन करते हुए सभी को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया एवं उन्हें प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर के सम्मानित किया। इसी क्रम में सेंट जेवियर’ स्कूल बांदा जिला टॉपर सेकंड मयंक शेखर जिन्होंने सीबीएसई 10th बोर्ड की परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया जिलाधिकारी श्रीमती जे0रीभा0 के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया।
इस सम्मान को प्राप्त करने पर मायंक शेखर के पिता विनोद कुमार जो माननीय जिला जज बांदा के अर्दली हैं, रोआव आलम पूर्व महासचिव न्याय विभाग, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मुन्नीलाल वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र कुमार ,मनोज जैन प्रशासनिक हेड, शिवम आर्या प्रशासनिक क्लर्क सहित जिला न्यायालय के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने मयंक शेखर जो जिला जज बांदा के अर्दली विनोद कुमार जी के पुत्र हैं उनकी इस सफलता पर न्यायालय परिवार ने हृदय से बधाई दी
