अमावां ब्लाक के संजय स्मारक विद्या मंदिर स्कूल में गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पूनम सिंह

राज्य

 

सन्दीप मिश्रा की रिपोर्ट

रायबरेली। कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने अमावां ब्लाक के रूपामऊ के श्री संजय स्मारक विद्या मंदिर स्कूल में पहुंची और गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत की। सरस्वती माँ की तस्वीर पर माल्यर्पण करने के बाद बच्चों के द्वारा पेश कार्यक्रम का आनंद लिया। बच्चों ने सुंदर प्रस्तुतियां पेश करके सबका मन मोह लिया। इस मौके पर पूनम सिंह का स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूनम सिंह ने कहा कि हम सभी 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया रहे है। यह हम सबके लिए एक हर्ष का विषय है कि आज हम एक गणतंत्र देश के रूप में 76वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं।  संविधान के बिना कोई देश नहीं चल सकता। संविधान लागू होने के बाद हमारा देश भारत एक गणतंत्र देश बन गया। आज इसी ऐतिहासिक और शुभ दिन की सालगिरह है। इस शुभ घड़ी पर मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देती हूं। देश के प्रत्येक नागरिक को भारत की गौरव गाथा पर गर्व होना चाहिए। आज उपलब्धियों का दिन है।   आज हमें हर उस स्वतंत्रता सेनानी को याद करना चाहिये जिनके कारण हम एक गणतंत्र देश में आजादी से रहे हैं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अविनाश द्विवेदी, प्रबंधक डॉ जागेश्वर सिंह, संरक्षक कंचनलता शुक्ला, राही प्रधान अमन जायसवाल, रूपामऊ प्रधान श्रीदेवी, प्रिंसिपल रामकुमार गुप्ता, श्री कृष्णादीन यादव, विमल सिंह, सेजल, अंशिका, श्यामलाल, संतलाल, खुशबू, नीतू, समर बहादुर, अत्री कुमार शुक्ला, अनिल गुप्ता, सुभी शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *