आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र में मेले देखने गई एक 16 साल की किशोरी के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस सिलसिले में शुक्रवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पैलानी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आनंद कुमार ने शुक्रवार को बताया कि एक गांव की 16 साल की लडकी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की घटना मंगलवार (सात अक्टूबर) की रात की है, लेकिन घटना की प्राथमिकी पीड़िता की मां ने बुधवार (आठ अक्टूबर) को दर्ज करवाई है। इस सिलसिले में शुक्रवार दोनों आरोपी आवेश (21) व मुजीबुर्रहमान (32) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
एसएचओ ने पीड़िता की मां की तहरीर पर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर बताया कि सात अक्टूबर को किशोरी अपनी बड़ी बहन के साथ पड़ोसी गांव के एक देवस्थान में मेला देखने गई थी। शाम को घर लौटते समय पिपरोदर गांव के रहने वाले एक समुदाय विशेष के युवक आवेश और मुजीबुर्रहमान ने उसे रोककर जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर किसी अज्ञात जगह ले गए और दोनों ने रात में कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया और अपना धर्म बदलने का दबाव बनाते रहे।
उन्होंने बताया कि पीड़िता किसी तरह उनसे छूटकर बुधवार सुबह घर पहुंची और पूरी घटना मां को बताया, जिसके बाद बुधवार शाम थाने में आकर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। दर्ज शिकायत में यह भी आरोप हैं कि दोनों आरोपी पहले भी पीड़िता को ब्लैकमेल करते रहे हैं।
कुमार ने बताया कि पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है और शुक्रवार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।