विष्णु चंसोलिया की रिपोर्ट
उरई, जालौन। द्वितीय सड़क सुरक्षा पखबाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के छिरिया कट के पास दो पहिया वाहनों को रोककर जाँच की गई। तथा मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों व माॅडिफाइ साइलेन्शर,हूटर,प्रेशन हाॅर्न,शीशे पर काली फिल्म लगी वाहनों के प्रति सतत रुप से कार्यवाही की गई। इसके साथ ही साथ स्कूली व अन्य वाहनों की भी चैकिंग की गई तथा सड़क सुरक्षा मानकों के सन्दर्भ में सभी चालकों को प्रतिज्ञा दिलवाई गई।
विनय कुमार पाण्डेय, यात्रीकर अधिकारी द्वारा शहर के प्रमुख चैराहों व झाँसी-कानपुर हाइवे पर मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों व माॅडिफाइ साइलेन्शर,हूटर,प्रेशन हाॅर्न,शीशे पर काली फिल्म लगी वाहनों के प्रति सतत रुप से कार्यवाही की गई तथा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देकर जागरुक किया गया।