लोकेंद्र भुवाल की रिपोर्ट
बेमेतरा। बेरला शास कन्या शाला प्रांगण में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शिक्षकों छात्रों के द्वारा भारत का नक्शा रंगों में पिरोकर धनुषबाण मन्दिर की आकृति बना कर 701दीप प्रज्जलित कर दीपोत्सव मनाया गया। शिक्षक यशपालसिंह राजपूत ने बताया बेरला नगर पंचायत अध्यक्ष रास बिहारी कुर्रे उपाध्यक्ष भारत भूषण साहू रवि राजपूत बलराम यादव संतोष साहू सुराना जी प्रधान पाठक सेखु राम साहू यशपाल राजपूत अन्य गण्यमान्य नागरिक पालकगण उपस्थित रहे, अध्यक्ष कुर्रे ने सभी जनो को बधाई देते हुये कहा यह समय एक दूसरे में खुशियां बताने का समय है शिक्षकों छात्रों को इस पहल की प्रशंसा की गई।