द ग्रेट इंडिया स्कूल हुआ राममय”

शिक्षा

 

सनत बुधौलिया की रिपोर्ट

 

द ग्रेट इंडिया स्कूल में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस पावन दिन पर समस्त विद्यार्थियों में सुबह से बहुत उत्साह व उमंग भरा हुआ रहा, हॉस्टल के सभी विद्यार्थियों ने पूरे विद्यालय परिसर में भगवान राम के झंडे लगाए, इसके साथ ही साथ माननीय प्रधानमंत्री जी के देश के समस्त मंदिरों में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान से प्रेरणा लेते हुये, स्कूल के समस्त छात्रा-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में स्थित ॐ श्री सनातन अष्टदेवालय की सफाई किए। उसके पश्चात अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सभी विद्यार्थियों ने सीधा प्रसारण से जुड़े व इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। साथ ही संध्या समय विद्यालय परिसर में सुंदरकांड का आयोजन हुआ एवं समस्त विद्यार्थियों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, तत्पश्चात भगवान राम की आरती हुई जिसमें 2100 नग लड्डू भगवान के प्रसाद में चढ़ाया गया। इस पावन अवसर पर संस्था प्रमुख आचार्य श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने इस ऐतिहासिक दिन के लिए सभी को शुभकामनाएं दिये एवं समस्त विद्यार्थियों से कहा की हम सभी को भगवान श्रीराम जी के गुणों से सीख लेनी चाहिए और सदैव माता-पिता व अपने से बड़ों का आदर करते हुये उनके आज्ञा का पालन करना चाहिए, तभी हम अपने जीवन में कामयाब हो पायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *