जिला पंचायत मोहला-मानपुर-अं. चौकी अध्यक्ष पद के लिए रेस में सबसे आगे नरसिंह भंडारी

राज्य

 

       शिव शर्मा की रिपोर्ट

राजनांदगांव। मोहला- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत नव गठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में जिले के 10 जिला पंचायत क्षेत्र के लिए पहली बार चुनाव संपन्न हुआ है। वही जिले के 10 में से 8 क्षेत्र में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज की है। जीत के साथ ही अब भाजपा के नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहें है। अविभाजित राजनांदगांव जिला से अजय योद्धा सभापति जिला पंचायत सदस्य रहें नरसिंह भंडारी ने भी इस बार वासड़ी क्षेत्र से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी नोहरू कुमेटी और कांग्रेस से बागी हुए बीरेंद्र कुमार मसिया को हराकर वासड़ी क्षेत्र में अपना दबदबा बनाया है। नरसिंह भंडारी ने तीन बार के जिला पंचायत सदस्य रहे वीरेन रसिया को करारी शिकस्त देने है | नरसिंह भंडारी नव गठित जिला पंचायत मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार माने जा रहें है। विश्वस्त सूत्रों का माने तो लगातार दो बार जीत करने के चलते संगठन में भंडारी का नाम अध्यक्ष पद के लिए सबसे आगे चल रहा है | नरसिंह भंडारी पूर्व में शासकीय सेवा में शिक्षक पर पद रहें। लेकिन भंडारी को आंचल की सेवा की भावना के कारण शासकीय सेवा भाया नहीं और शासकीय सेवा से सालाना मिलने वाले 10 लाख रुपए को ठुकरा कर उन्होंने राजनीति में आना जरूरी समझा और भंडारी ने भाजपा से जुड़ते हुए अपनी सेवा पार्टी को निस्वार्थ दे रहें है और सभापति रहते हुए मोहला -मानपुर-अं. चौकी की जनता की सेवा किया है। जिसका परिणाम है कि आज भी अपने क्षेत्र से बड़े अंतर से विजय श्री हुए है इसी उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है| नरसिंह भंडारी अविभाजित राजनांदगांव जिला से गत पंचवर्षीय में जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं।इसके साथ ही जिला पंचायत राजनांदगांव में भंडारी वन जल स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग के सभापति के रूप में कार्य किए । भंडारी को जिला पंचायत के सभी कार्रवाई का अनुभव है। जिसके चलते उन्हें मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहें हैं ।भंडारी ही एक ऐसे प्रबल दावेदार है जिन्होंने भाजपा के नव निर्वाचित 7 जिला पंचायत सदस्यों में दूसरी बार हासिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *