कौशल किशोर विश्वकर्मा की रिपोर्ट-
तिंदवारी (बांदा)। कस्बे के प्राचीन माँ काली देवी मंदिर में विश्वकर्मा परिवार के द्वारा गुरुवार से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा व चारों धाम की पूजा का शुभारंभ विशाल कलश यात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा कस्बे के मुख्य मागों से होते हुए कथा स्थल पहुंची। इस दौरान डीजे में भक्ति संगीत के बीच झूमते भक्त जनों ने जय श्री राधे कृष्णा की जयकार करके पूरे वातावरण को भक्ति मय बना दिया।
सात दिनों तक सत्पुरुषों के बड़े दुर्लभ समागम के बीच चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के रसमई अमृत का रसपान करते हुए श्रद्धालु रसिको ने प्रेम पूर्वक भगवान का जयकारा लगाया। व्यासपीठ पर विराजित आचार्य गोपाल मिश्र महाराज जी ने कहा की श्रीमद्भागवत के श्रवण से ज्ञान, वैराग्य और भक्ति संवर्धित होती है। धुंधकारी जैसा पापाचार पारायण व्यक्ति भी सद्गति को प्राप्त करता है। वही कथा परीक्षित गोमती देवी ,शिवप्रताप विश्वकर्मा सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागवत कथा का रसपान किया।
इस अवसर पर कौशल किशोर विश्वकर्मा, कमल किशोर, नंद किशोर, रमेश विश्वकर्मा, भाजपा नेता देवीदीन कुशवाहा, चेयरमैन प्रतिनिधि रमेश चंद्र साहू , कमलाकांत त्रिवेदी, गुलजारी शुक्ला, अभिलाष गुप्ता सभासद, दीपू सोनी सभासद, अनिल शर्मा, प्रमोद तिवारी, लक्ष्मण विश्वकर्मा,नरेंद्र विश्वकर्मा, हरबंस श्रीवास्तव, व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल गुप्ता, आलोक मिश्रा , तेजप्रकाश विश्वकर्मा, चंदन कुशवाहा, अमित कुशवाहा,रज्जू, भोला,मोहन सहित आदि उपस्थित रहे।