बुंदेलखंड गौरव उत्सव की शुरू हुई तैयारिया

राज्य

 

सनत बुधौलिया  की रिपोर्ट 

उरई ।   मंडलायुक्त के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने वर्चुअल बैठक कर कलेक्ट्रेट सभागार में सांस्कृतिक विभाग द्वारा कराये जा रहे बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव के तहत 01 व 02 फरवरी 2024 को विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे, उसकी रूप रेखा तैयार कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विशेष आकर्षण का केंद्र हैरिटेज वॉक, योगा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। हैरिटेज कार्यक्रम के तहत आमजन को कालपी स्थित विभिन्न ऐतिहासिक धरोहर, सास्कृति विरासत इत्यादि पर्यटन स्थल क्षेत्र का सुसज्जित हेरिटेज वॉक कार से भ्रमण कराया जायेगा। हॉट एअर बैलून का कार्यक्रम राजकीय इण्टर कॉलेज के मैदान में आयोजित किया जायेगा, जिसमें हॉट एअर बैलून से आम व्यक्ति भी आसमानी यात्रा का आनन्द ले सकेंगे। इसी प्रकार योगा, आतिशबाजी, लेजर शो इत्यादि के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां की जायेगी। उन्होंने बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव को भव्यता के साथ मनाये जाने के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रों की तैनाती गयी है। सभी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये दायित्वों का निर्वहन किये जाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, मुख्य कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति, नवीत, मुस्तफा, अधिशाषी अधिकारी आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *