श्रेयांश दूरवार
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ का वर्ष 2024 के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन अमर अग्रवाल,पूर्वमंत्री व विधायक बिलासपुर के द्वारा किया गया।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ का यह आकर्षक कैलेंडर प्रदेश के कोने कोने तक वितरित किया जाता है।कैलेंडर विमोचन का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष जीपी बुधौलिया के मार्ग दर्शन तथा कार्यकारी प्रांताध्यक्ष आरपी द्विवेदी के प्रयास से संपन्न हुआ।
इस अवसर बिलासपुर जिलाध्यक्ष अजय मौर्य , सचिव डीपी पाठक,सलाहकार सलीम ख़ान,कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्रीधर नायडू, नटवर राठौर,इंदल प्रसाद, अशोक नवरे, रमेश मारकंडे, नितिन खरे,प्रमोद कुमार, नंद कुमार मिश्रा,दीपक शर्मा, जीएल धीवर सीपी जांगडे सुरेंद्र साव आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।