शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव।छुरिया वि.खं.के ग्राम पंचायत करमरी में नवनिर्वाचित सरपंच दीनदयाल (दीनू) साहू द्वारा सपथ ग्रहण के पूर्व ग्राम पंचायत भवन में रामचरित मानस नुतन मानस परिवार करमरी का रामायण का आयोजन किया गया। छुरिया वि.खं.के यह पहले पंचायत होगा जो शपथ ग्रहण के पूर्व सरपंच द्वारा रामायण पाठ का आयोजन किया गया।सरपंच दीनदयाल (दीनू) साहू ने कहा कि कोई भी शुभ मुहूर्त के पहले हमारे ग्राम पंचायत के भवन में रामकथा के साथ भगवान का पूजन और अराधना आवश्यक है, क्यों कि यह छत्तीसगढ़ कि धरती भगवान श्री राम कि नैनीहाल की धरती है भगवान श्री राम चौदह वर्ष के बनवास में कई दिनों तक इसी छत्तीसगढ़ के धरती पर अपना समय व्यतीत किया।इसी उद्देश्य को लेकर हमने रामचरित मानस और रामायण का आयोजन किया गया।भगवान श्री राम कि कृपा से ग्राम पंचायत करमरी निरंतर विकास की ओर अग्रसर रहेगा।ग्राम पंचायत करमरी के प्रांगण में समस्त नवनिर्वाचित पंच एवं ग्राम पंचायत के नागरिक उपस्थित थे।