श्री हजारेश्वर समिति के तत्वाधान में सामूहिक विवाह का आयोजन

राज्य

सनत बुधौलिया की रिपोर्ट

झाँसी। जनपद की मऊरानीपुर तहसील स्थित श्री हजारेश्वर मंदिर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झाँसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मऊरानीपुर विधायिका रश्मि आर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गिरी, समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी, भाजपा नेता तिलक यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:00 बजे गायत्री महायज्ञ के साथ हुई तत्पश्चात सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सर्व समाज के तीन जोड़ों ने सात फेरे लेकर दांपत्य जीवन में प्रवेश किया अतिथियों द्वारा नव विवाहित जोड़ों को तिलक कर शुभकामनाएं दी गयीं सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। समाजसेवी डॉ० संदीप ने नवदंपतियों को उपहार देकर कार्यक्रम में सम्मिलित जनता को संबोधित करते हुए कहा सनातन धर्म में 16 संस्कारों का उल्लेख है जो हर गृहस्थ जीवन व्यतीत करने वाले व्यक्ति के लिए आवश्यक है जिसमें विवाह 15वां संस्कार है। विवाह का अर्थ दो आत्माओं के मिलन से है जब अलग-अलग विचार परस्पर मिलकर एक हो जाते हैं तो जीवन सुखमय हो जाता है यदि आप एक दूसरे के प्रति विपरीत विचार रखेंगे तो जीवन दूभर बन जाता है । आयोजक समिति का भी हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने सामूहिक विवाह आयोजित कराकर एक पुनीत कार्य किया है। इस अवसर पर वरुण कस्तवार, अभिनंदन जैन एवं आयोजक समिति से भागवत नारायण मोर, संतोष कुमार डेंगरे, विपिन रूसिया, किशुन अग्रवाल, हरिशंकर गुप्ता, रमेश लोहिया, हेमंत बिलैया, राजा राम डेंगरे, पप्पू विश्वकर्मा, चंद्रशेखर अड़जरिया, अखिलेश मऊआ व राहुल पवार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *