प्राणघातक हमलावर को स्थानीय पुलिस ने किया गिरफ्तार

राज्य

 

सुशील कुमार मिश्रा के साथ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट–

करतल– विगत दि०7.3.2024 को चौकी क्षेत्र करतल के ग्राम कनाय में हमलावर माता दीन पुत्र बाबू डुमार ने यहीं के रहवासी राजेन्द्र पुत्र बेटा लाल धोवी उम्र 35वर्ष को बेवजह कुल्हाड़ी से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था जिसके सम्बन्ध में परिजनों द्वारा लिखित तहरीर स्थानीय पुलिस चौकी करतल प्रभारी संत प्रसाद को मिलने पर सरगर्मी से तलाश कर रही स्थानीय पुलिस को आज दिनांक 9.3.2024 को मुखबिर द्वारा कनाय सड़क के द्वार पर खड़े होकर कही भागने के फिराक में था जिसकी सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी संत प्रसाद कां० जीतेन्द्र कुमार ने तत्काल मौके पर पहुँच कर वांक्षित अभियुक्त माता दीन पुत्र बाबू डुमार नि०ग्राम कनाय को गिरफ्तार कर थाना नरैनी पहुंचाया जहाँ विधिक कार्यवाही करते हुये हमलावर पर मुकदमा अपराध सं०40/24 धारा 307/452, 324/504/506 आईपीसी के तहत मुकद्दमा दर्ज कर माननीय न्यायालय पेश किया!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *