रिपोर्ट सोनू करवरिया
तहसील परिसर नरैनी में भारतीय किसान यूनियन ( टिकैत ) की मासिक पंचायत हुई जिसमे किसानो की विभिन्न गंभीर समस्याओं पर चर्चा कर उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को दोपहर 2 बजकर 19 मिनट पर दिया गया जिसमें महेश्वरी प्रसाद दीक्षित पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी पटेल नगर नरैनी के द्वारा अपनी ज़मीन का गाटा संख्या 521 के 0.478 हेक्टेयर में से 0.350 हेयर को सुमन साहू पत्नी गणेश साहू निवासी कृष्ण नगर को बेचा था
जिसमे चौहद्दी में सीमांकन के नामांकन के विवरण मे त्रुटि के कारण से कमल प्रसाद के नाम दक्षिण दिशा में होना चाहिए लेकिन मौजूदा रजिस्ट्री अभिलेख में उत्तर दिशा में दर्शा रहा है। जबकि कमल प्रसाद का नामांकन दक्षिण दिशा में होना चाहिए अतः इस समस्या के शीघ्र निदान की मांग की गई उन्होंने तत्काल कार्यवाही कर समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया इस मौके पर वरिष्ठ मंडल पदाधिकारी पंडित श्री विष्णु द्विवेदी जी जिला प्रवक्ता श्री सत्यराज सिंह उपजिलाध्यक्ष लूसन यादव जिला महासचिव पंडित संतोष दीक्षित तहसील अध्यक्ष पंडित अनूप कुमार दीक्षित तहसील अध्यक्ष महिला मोर्चा संगीता अनुरागी ब्लॉक अध्यक्ष नरैनी पंडित राजेंद्र शुक्ला जी एवम अन्य किसान भाई उपस्थित रहे