शिव शर्मा की रिपोर्ट
सक्ति। सक्ती ज़िले में यूनिसेफ़ ज़िला यातायात पुलिस सक्ती एवं स्काउट गाइड्स के स्वयंसेवकों के सहयोग से 15 जनवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 तक आयोजित किए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान एक महत्वपूर्ण पहल की। इस अभियान के उपलक्ष्य में स्वयंसेवकों ने यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें यूनिसेफ़ और वी द पीपल फाउंडेशन का भी सहयोग रहा। यह कार्यक्रम ज़िला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक एम. आर. अहीरे के निर्देश अनुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी बी. एल. खरे के नेतृत्व में सहायक ज़िला शिक्षा अधिकारी आर के. अग्रवाल, ज़िला क्रीड़ा अधिकारी अमर सिंह राज एवं आमजनों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्काउटर/गाइडर ने पहले जागरूकता रैली निकाली फिर हेलमेट का उपयोग करके नारे लगाए। स्काउट गाइड के द्वारा यातायात नियमों का प्रचार प्रसार व वाहन और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में यातायात नियमों के बारे में एवं यातायात संबंधित जानकारी दी ।
यूनिसेफ, जिला यातायात व स्काउट गाइड का यह पहल हमारे समाज में यातायात नियमों के बारे में व्यवहारिक परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी। इस कार्यक्रम में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के ज़िला मुख्य आयुक्त तनवीर कुरेशी, ज़िला सचिव कमलादपि गबेल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्कॉउट आर. एन. सायतोड़ा, ज़िला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड गीता सायतोड़ा, जिला संगठन आयुक्त स्कॉउट छबि लाल राठौर, भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला संगठन आयुक्त (गाइड) रंजिता राज, यातायात पुलिस सक्ती, सुरेंद्र सिंह, कमल किशोर, दिलेश्वर प्रसाद साहू, शैलेंद्र राठौर, रामानंद सुभाष(ट्रैफिक पुलिस सक्ती), स्वामी आत्मानंद कसेरपारा सक्ती के विद्यार्थियों व स्टाफ़ सहित सभी ने मिलकर सहयोग प्रदान किया।