बेरोजगारी के विरोध में युवा कोंग्रेसियो ने निकाली मशाल रैली

राज्य

शिव शर्मा की रिपीट

केंद्र की मोदी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा चुनाव पूर्व प्रतिवर्ष 2 करोड़ बेरोजगार युवाओ को रोजगार देने का वादा पूरा न करने एवं प्रदेश भाजपा द्वारा किसानो को एक मुश्त 3100 रू देने में आनाकानी करने के विरोध में युवा कांग्रेस ने मशाल रैली निकाली |
देश के लाखो बेरोजगार युवाओ की आवाज को बुलंद करने के उदेश्य से प्रदेश युवा कांग्रेस आकाश शर्मा के निर्देश पर जिला शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरभेज सिंह माखीजा के नेतृत्व में जयस्तंभ चौक से मानव मंदिर चौक तक सेकड़ो की तादात में उपस्थित युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओ की उपस्थिती में बढ़ती बेरोजगारी और न्याय का हक़ मिलने तक नारे के साथ युवा कांग्रेस ने मशाल रैली निकालकर केन्द्र की मोदी सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की |
एनएसयूआई प्रदेश सयुंक्त महासचिव राजा यादव ने कहा कि केंद्र कि सरकार के अब दिन पुरे हो गए है और आगामी लोकसभा चुनाव में देश कि जनता कांग्रेस कि सरकार केंद्र मे बनायेगी।।
इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव मानव देशमुख , प्रदेश सचिव कुबेर वैष्णव , विशु अजमानी , राजा यादव , पवन राजपूत ,प्रवक्ता अभिमन्यू मिश्रा , जिला शहर उपाध्यक्ष एफज़ खान ,जिला शहर महासचिव सुनील कोठारी , महासचिव निखत परवीन , उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष नीलेश पांड़े , पवन खाती ,योगेस गुप्ता ,संजय ,प्रमोद , निखिल ,राकेश ,शुभम प्रजापति , मिथलेश , मेहुल , यश जैन , सतविंदर , अरशद , अमित , नीरज , भावेश , शिवम् , तौसीफ ,अभिषेक , राहुल एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *