शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
राजनांदगांव। तुमड़ीबोड़ में जिला पंचायत सदस्य चुनाव क्षेत्र क्रमांक 07 से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी रामनाथ वर्मा के चुनाव प्रचार कार्यक्रम में धरसीवा विधायक,छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत के सुप्रसिद्ध स्टार हीरो अनुज शर्मा ने शामिल होकर जनता से उनके पक्ष में मतदान करने अपील किया।इस दौरान प्रदेश भाजपा महामंत्री श्री भरत वर्मा जी सहित पार्टी के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
Bजिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से भाजपा समर्पित राम नाथ वर्मा का प्रचार प्रसार जोर शोर से चल रहा है।इसी कड़ी मे 15 फरवरी को धरसीवा विधायक व छत्तीसगढ़ी फिल्म के जाने-माने स्टार कलाकार अनुज शर्मा का आगमन हुआ उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रामनाथ वर्मा के समर्थन में मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। धरसिया विधायक अनुज शर्मा ने अरुग कलसा दाई,अरुग बाती ओ, अरुग दियना जलाओ ये दाई ओ गीत गाकर और मां बम्लेश्वरी की जय कारा लगाते हुए जय श्री राम के नारा लगाते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।