जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते लाखों खर्च कर बनाये गये बरातघर में दबंगों का कब्जा

Blog

सुशील कुमार मिश्रा (अभिवादन एक्सप्रेस )

  रिपोर्ट–सुशील कुमार मिश्रा
  सुशील कुमार मिश्रा (अभिवादन एक्सप्रेस )   

करतल– जिस प्रकार से शासन प्रशासन ग्रामीणांचलो में पंचायतों के माध्यम से लोगों की विकासरुपी सुख सुविधाओं का ख्याल कर करोड़ों खर्च कर विकास की गंगा बहाने के लिये प्रयासरत है ठीक उसी प्रकार यदि ग्राम प्रधान अपनी पंचायत में हुये विकास कार्यों के प्रति सजग रहें अब वह चाहे पूर्व में निर्मित रहे हो अथवा वर्तमान में तो जाहिर है उस कार्य की उम्र में तगड़ा इजाफा हो सकता है किन्तु यदि इन्ही कार्यों के प्रति ग्राम प्रधान उदासीन हो जाये तो फिर उस विकास कार्य का सर्वनाश ही समझिये कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला बांदा जनपद के ब्लॉक नरैनी अंतर्गत ग्राम पंचायत पंचमपुर के मजरा अमहापुरवा में यहाँ पर विगत वर्षों में प्रशासन का लाखों रुपये खर्च कर ग्रामीणों के बच्चों की शादी ब्याह करने में उपयोग करने हेतु एक बरातघर बनाया गया था जिसके हालात इस समयअत्यंत दयनीय हैं ग्राम प्रधान के नकारापन के चलते आज यही बरातघर दबंगों के कब्जे में है जिसमें दबंगों द्वारा पराली रखने के साथ साथ उपले(कण्डे) पाथे जा रहे हैं इसका बाहरी मुख्य गेट तोड़कर धराशायी कर दिया गया है समूचे बरातघर में में असीमित गंदगी फैली हुई है स्थानीय रहवासियों को बच्चियों की शादी आदि के लिये समुचित ब्यवस्था नहीं होने के चलते खेत खलिहान का सहारा लेना पड़ रहा है स्थानीय लोगों ने इसे खाली कराने हेतु ग्राम प्रधान से कई बार अनुरोध भी किया किन्तु नकारापन की सारी हदें पार कर रहे ग्राम प्रधान ने अभी तक लोगों की इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जिससे जहाँ एक ओर यही बरातघर समुचित देखरेख के अभाव में जर्जर होकर अपना अस्तित्व खो रहा है वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान द्वारा की जा रही अनदेखी के प्रति स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश भी देखने को मिल रहा है जिसके सम्बन्ध में प्रशासन का सहयोग आवश्यक है ऐसा रहवासियों का मानना है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *