कस्बा सहित समूचे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया 76 वां गणतन्त्र दिवस–

Blog

 

सन्तोष कुमार सोनी के साथ सुशील मिश्रा की रिपोर्ट–
करतल– आज गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर कस्बा करतल में यह पावन त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी रवि प्रसाद की अगुवाई में समस्त पुलिस कर्मियों एवं ग्राम वासियों की मौजूदगी में ध्वजारोहण कर हमारे देश की शान तिरंगे को स:सम्मान सलामी दी गयी इस गौरवशाली पर्व पर ग्राम पंचायत करतल में ग्राम प्रधान कामता प्रसाद , पंचायत सदस्यों एवं गणमान्यजनों की मौजूदगी में पंचायत भवन में सम्मान पूर्वक ध्वजारोहण कर बैठक कर विकास कार्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चाएं की गयीं इसके अलावा क्षेत्रीय सभी ग्राम प्रधानों द्वारा ग्राम पंचायतों, स्वास्थ्य विभाग में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय सहित कस्बाई सभी प्रशासनिक भवनों में बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ ध्वजारोहण कर इस राष्ट्रीय पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम के साथ मनाया गया तथा इसके अलावा यहां पर संचालित सभी प्रशासनिक विद्यालयों के अध्यापकों की मौजूदगी में स्कूली छात्र छात्राओं के साथ तिरंगा रैली निकाल समूचे कस्बे में प्रभात फेरी करते हुये स्कूलों के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा देश की महान विभूतियों के सम्मान में लगाये जा रहे गगनचुम्बी जयकारों से समूचा वातावरण गुजायमान रहा इसके तदुपरान्त ज्यादातर विद्यालयों में सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा एवं कलाओं में पारंगत होनहार सभी बच्चों को विद्यालय के प्र०अ०एवं सहयोगी अध्यापकों द्वारा सभी प्रतिभाशाली प्रतिभागी को यथोचित पुरुष्कार वितरण करते हुये मौजूद सभी लोगों को प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *