उत्तर प्रदेश  सरकार से 1864 लाख  की नई परियोजना को मिली मंजूरी

Blog

निज संवाददाता अभिवादन एक्सप्रेस 

कालपी(जालौन)।   कालपी के लिए  सीवरेज  प्लांट की एक बड़ी योजना क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी की पहल पर  साढ़े 18 करोड़ रुपए की बजट की परियोजना को शासन से मंजूरी मिल गई है। नगरीय क्षेत्र कालपी में सीवर नेटवर्क, नालों के निर्माण, यमुना नदी के तट में सीवरेज प्लांट की स्थापना के लिए 1864 लाख रुपए के कार्य प्रस्तावित हैं। इस योजना से नगर में  निवास करने वाली लगभग 70 हजार की जनसंख्या लाभान्वित होगी।

भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन नगरीय-2 की गाइडलाइन के अनुरूप नगर पालिका कालपी में सीवेज पंपिंग स्टेशन, नालो की आईएनडी बकर्स एवं कोर सेनेटेशन जोन में कार्य, सिटी एक्शन प्लान, यमुना नदी के तट में रायड़ नल को टेप का निर्माण कार्य हेतु एसएएम-2 कार्यक्रम के अंतर्गत 1864 लाख तथा 5 वर्षों की संचालन एवं रखरखाव का कार्य शामिल है। क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि यमुना नदी में गंदे पानी के गिरने का मामला काफी दिनों से चल रहा था। शासन की कार्यवृत्ति के प्रस्ताव संख्या 7 के अंतर्गत कालपी की इस महत्वपूर्ण समस्या को मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि तकनीकी अप्रेजल उपरांत मुख्य अभियंता कानपुर, जल निगम आदि के समक्ष भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *