विद्युत विभाग ने समाधान कैम्प लगाकर बकायेदारों से वसूले 1.70 लाख 40 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

Blog

 

रिपोर्ट–सन्तोष कुमार सोनी

करतल–विद्युत विभाग द्वारा विद्युत विल बकायेदारों को राहत देने के लिये विभाग द्वारा चलाई जा रही बकाये विद्युत बिल में एक मुस्त समाधान योजना के अंतर्गत बकाया विद्युत विल के ब्याज पर 100% दी जा रही छूट के तहत उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ उठाने हेतु विद्युत वितरण उपखण्ड नरैनी द्वारा ब्लॉक स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं से अधिक से अधिक विद्युत विल जमा करने हेतु प्रेरित कर उपभोक्ताओं को इसका लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं इसी क्रम में आज दि०19.01.2025 को श्री रामलाल पाल (अवर अभियंता विद्युत वितरण उपखण्ड नरैनी) की अगुवायी में पुनः कस्बा करतल के पंचायत भवन प्रांगण में इस कैम्प का आयोजन कर विद्युत विल के बकायेदारों से लगभग रुपये 1.70 लाख वसूल किये तथा 51 ओ टी एस किये और लगभग 40 बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे गये जिससे बकायेदारों में खलबली मच गयी! विद्युत विभाग के इस अभियान से कस्बाई उपभोक्ताओं में विद्युत बिल जमा करने की होड़ सी लग गयी!
इस कैम्प में श्रीरामलाल पाल अवर अभियन्ता विद्युत वितरण उपखण्ड नरैनी के साथ साथ प्रमोद कुमार टी जी टू, टी जी टू कैश काउन्टर मुन्ना ,संविदा कर्मियों में पवनेश कुमार, अनिल कुमार, रमजानी, मैकू, अनिल कुमार साहू (मीटर रीडर), दुर्गा प्रसाद, प्रेमचंद्र, आशीष साहू एवं सैकड़ों उपभोक्ता मौजूद रहे!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *