शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
जिला अध्यक्ष नम्रता सिंह ने हाल ही में ढोढ़री में आयोजित निषाद समाज के जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उन्होंने समाज के विकास और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। कार्यक्रम में उन्होंने प्रभु श्री राम जी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।
नम्रता सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रभु श्री राम और निषादराज के बीच की मित्रता आपसी सम्मान, समर्पण, और सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने कहा कि श्री राम के जीवन से हमें धर्म, मर्यादा, और कर्तव्य पालन की शिक्षा मिलती है, जो आज के समाज के लिए भी अत्यंत प्रासंगिक है।
उन्होंने निषाद समाज की परंपराओं और योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज सदैव अपनी संस्कृति और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहा है। उन्होंने युवाओं को शिक्षा और स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और विचार-विमर्श का आयोजन भी किया गया। नम्रता सिंह ने आयोजकों को बधाई देते हुए समाज की एकता और विकास के लिए निरंतर कार्य करने की बात कही।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि राजू टंडिया, मानपुर मंडल के मंडल अध्यक्ष प्रकाश मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष धरमू भूआर्य, प्रवीण मंडावीएवं समाज के वरिष्ठगण उपस्थित रहे।