शिव शर्मा की रिपोर्ट
ग्राम विकास समिति ग्राम हथखोज द्वारा केमिकल कम्पनियों द्वारा पर्यावरण प्रदूषण की समस्या जूझते ग्रामीणों ने से सांसद को अवगत कराया गया। सांसद विजय बघेल द्वारा केमिकल कम्पनियों द्वारा हथखोज क्षेत्र को प्रदूषित किये जाने की समस्या को संज्ञान में लेते हूये सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग मंत्रालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर, कलेक्टर- दुर्ग को केमिकल कम्पनियों के विरूद्ध प्रदूषण फैलाने के संबंध मे कठोर कार्यवाही के संबंध मे पत्र जारी किया गया।
केमिकल कंपनियों द्वारा लगातार शासन के नियमों को अनदेखा करते हूये केमिकल अपशिष्ट को खाली मैदान में छोडा जा रहा है साथ ही केमिकल कंपनियों से निकलने वाली गैस से आम जनता को दम घुटने जैसी बीमारी , आंखो में जलन, सांस लेने में परेशानी की समस्या से जूझना पडता है। केमिकल कंपनियों द्वारा बोर खनन कर भूमिगत पीने के पानी को दूषित किया जा रहा है।