दो दिवसीय सस्वर मानस गायन सम्मेलन

राज्य

 

 शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ 

राजनांदगांव। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सत्यम मानस मंच एवं समस्त ग्रामवासी जोशी लमती के तत्वाधान में दो दिवसीय मानस गायन सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें प्रथम दिवस 04/01/2025 को मुक्ता महिला मानस परिवार जोशी लमती,नव जागृति मानस परिवार ब्राम्हन भेड़ी,संगम मानस परिवार बल्देव पुर,जय बजरंग मानस परिवार जनकपुर खिलौरा ,सद्भभावना मानस परिवार बालोद,सुरसाधना बालिका मानस परिवार चन्द्रसुर द्वितीय दिवस05/01/2025को नव ज्योति महिला मानस परिवार जोशी लमती,शिव भक्त मानस परिवार सलिहा टोला,भूमिजा महिला मानस परिवार गुढीयारी,किंकर मानस परिवार गरियाबंद, श्रीसीताराम बालिका मानस परिवार भोथली धमतरी, माधुर्य मानस परिवार पोटियाडीह, धमतरी वाले रामायण सम्मेलन आयोजित है। उदघाटन के अवसर में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित हिरेन्द्र साहू मंत्री भाजपा जिला किसान मोर्चा राजनांदगांव ने अपने उद्बबोधन में कहा कि ऐसे सब धार्मिक आयोजन को न ही मनोरंजन की द्रष्टि कोण से करवाना चाहिए और ना हि मनोरंजन की द्रष्टि कोण से देखना सुनना चाहिए। बुराई को त्यागकर अच्छाई को आत्म सात करने का प्रयास करेंगे तो निश्चय ही मानव जीवन का कल्याण होगा। उक्त कार्यक्रम में चित्रांगन साहू,प्रकाश साहू, विवेकानंद साहू,कोमल साहू, संतोष चंद्रवंशी,तेज राम सिन्हा,टीकम दास साहू,जीधन पटेल,टेमन साहू,राजू साहू, रेवाराम यादव,लखन साहू मकसूदन साहू,यादव राम साहू, धनंजय कुमार साहू, सहित आसपास के ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *