प्रसव कराने रुपयों की मांग

राज्य

 

रिपोर्ट सोनू करवरिया
नरैनी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी के प्रसव केंद्र में रविवार को नरैनी तहसील क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी गीता अपनी पुत्री सोनका का प्रसव कराने आई थीं। तभी प्रसव केंद्र पर तैनात स्टाफ नर्स ने प्रसव कराने के लिए ₹2000 की मांग की। गरीबी के चलते उन्होंने प्रसव कराने की मजबूरी में हां कर दिया। आरोप है कि प्रसव के बाद गीता ₹1000 लेकर स्टाफ नर्स के पास पहुंची और हाथ जोड़कर कहने लगी की मेरे पास इतनी ही धनराशि है। स्टाफ नर्स साक्षी ने लेने से मना करते हुए कहा कि 2000 के बाद ही आपको यहां से रिलीज करूंगी। मजबूर महिला सीएचसी परिसर पर गिड गिडाती हुई। परिसर पर मौजूद अपने पति से ₹2000 की मांग की। जिस पर मूलचंद किसी तरह से ₹2000 उधार जुटाकर अपनी पत्नी को दिए ।तब कही स्टाफ नर्स ने महिला की छुट्टी की।
उधर सीएचसी अधीक्षक विपिन शर्मा का कहना है कि मामले की जांच कराकर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *