निज संवाददाता
चौकी। चौकी मोहला मानपुर जिले के चौकी विकासखंड में भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया गया। हजारों लोगों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भदंत सुरई ससाई (जापान) वर्तमान मे नागपुर के बौद्ध विहारो में धम्म सेवा में लिन है। बता दे कि आस्था एवं सर्व समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए नगर पंचायत के उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम के अथक प्रयास से प्रतिमा स्थापित किया गया है । इस कड़ी में अम्बागढ़ चौकी बस स्टैण्ड में तथागत भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण भदंत सुरई ससाई के हाथों त्रिशरण पंचशील के पश्चात किया गया।