सनत बुधौलिया की रिपोर्ट
उरई। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार ने टाउन हॉल में मुक्ता काशी मंच का दीप प्रज्वलित कर सुभारम्भ किया।
Bअपर जिलाधिकारी ने कहा कि मुक्ता काशी मंच का उद्देश्य है कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में छुपे कवि कलाकार और हुनरमंदों के सपनों को साकार किया जा सके।उन्होंने कहा कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के कलाकारों को उचित मंच नही मिल पाता है, इसके लिए काशी मुक्ता मंच का जीर्णोद्धार कर हर वर्ग, युवाओं आदि को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश की सभ्यता व संस्कृति के प्रति लगाव और जुड़ाव के कारण ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रुचि बढ़ी है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, उप जिलाधिकारी सदर सुरेश कुमार पाल, मुख्य कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी आदि अधिकारी सिहित कलाकार मौजूद रहे