जल भराव की मुसीबत से जूझते ऊमरी नगर के वासिंदे

राज्य

 

        पंचनद न्यूज़ से विजय द्विवेदी

ऊमरी, जालौन । नगर पंचायत ऊमरी में जल निकासी के उचित प्रबंध न होने से लगभग पांच वार्डो के वासिंदे घर से बाहर निकलने में अनेक मुसीबत का सामना कर रहे हैं ।
प्राप्त विवरण के अनुसार नगर पंचायत ऊमरी के वार्ड क्रमांक 2-3-4-5 व 6 में जल निकासी का उचित प्रबंध न होने से मोहल्ले की गलियों में बरसात का गंदा पानी हिलोरें मारता हुआ तालाब जैसा नजारा प्रस्तुत कर रहा है । नगर वासियों को उक्त वार्डो में आते जाते समय पानी में प्रवेश करना ही पड़ेगा । युवा, किशोर तथा जवान लोगों के लिए यह जल भराव भले ही समस्या हो लेकिन वह किसी तरह इस संकट से जुड़ते हुए अपना रास्ता पार कर लेते हैं लेकिन यह समस्या बच्चों एवं वृद्ध तथा बीमार लोगों एवं गरीब व किसान लोग जो खेतों से पशुओं के लिए चार काटकर साइकिल पर सिर पर बजन लाद कर लाते हैं उनके लिए पहाड़ जैसी है । अब तो इस बरसाती पानी में दुर्गंध व सड़ाध भी उठने लगी है जिससे बीमारी फैलने की भी आशंका है । इस संदर्भ में वार्ड क्रमांक 3 के विजय राठौर, तुलाराम राठौर, जय नारायण राठौर ,बृजकिशोर, प्रमोद एवं वार्ड क्रमांक 6 के विशन व टिल्लू आदि ने बताया कि यह जल भराव हम मोहल्ला वासियों के लिए संकट का कारण बना है । उक्त संदर्भ में ऊमरी के जिम्मेदार व समाजसेवी तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय सिंह भदौरिया ने बताया कि नालों पर अतिक्रमण हो जाने से जल निकासी की समस्या उत्पन्न हुई है ,उप जिलाधिकारी माधौगढ़ को लिखकर नाले की जगह का सीमांकन करने का अनुरोध किया गया है जैसे ही नाले की जगह नाप जो होकर अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की जाएगी उसी समय निर्धारित जगह पर जल निकासी हेतु पक्के नाले का निर्माण करवाना प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *