एमएलसी रमा आर पी निरंजन ने किया समस्त मीडिया कर्मचारियों का धन्यवाद

राज्य

   सनत कुमार बुधौलिया के साथ देवेंद्र पाठक 

कोंच।        सर्किट हाउस/सिंचाई विभाग  कोंच में  एमएलसी रमा आर पी निरंजन ने ग्राम रबा में बीते दिनों हुई रामकथा का समाचार पत्र ,पोर्टल  एवं यूटूब चैनल के माध्यम से सम्पूर्ण प्रसारण के लिए समस्त मीडिया कर्मचारियों  को हृदय से धन्यवाद दिया।

एमएलसी रमा आरपी निरंजन ने कहा जिस प्रकार मीडिया ने कड़ी मेहनत कर रामकथा को जन जन तक पहुँचाया है वह काफ़ी तारीफे काबिल है पर्याप्त साधन न होने के कारण जो लोग रामकथा सुनने पंडाल तक नहीं जा पाए पत्रकारों द्वारा समाचार पत्र व चैनल के माध्यम से उन्होंने कथा का श्रवण कर पुण्य अर्जित किया। यह श्री रामकथा एवं श्रीराम महायज्ञ केवल गाँव तक ही नहीं बल्कि पुरे भारत में इसका प्रसारण मीडिया के द्वारा संभव हुआ है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है।

एमएलसी द्वारा सभी पत्रकारों का सम्मान कर भंडारे का प्रसाद वितरित किया एवं हाथ जोड़कर सभी को धन्यवाद दिया गया । इस दौरान एमएलसी के साथ उनके प्रतिनिधि आरपी निरंजन,पर्सनल असिस्टेंट नितिन निरंजन, मिस्टर पटेल धनौरा, हरिश्चंद्र निरंजन सदुपुरा, नगरपालिका सभासद शादाब अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *