लोकेंद्र भुवाल
वाल
*बेमेतरा ।- बेमेतरा जिले में महिला मतदाताओं ने बनाया अनूठा वर्ल्ड रिकॉर्ड । जिला प्रशासन के द्वारा महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले के एक लाख से ज़्यादा महिलाओं ने मतदान करने की शपथ।
पूरे जिले में एक ही समय दोपहर 12 बजे एक लाख से ज़्यादा महिला मतदाताओं ने मतदान की शपथ ली। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने शपथ दिलायी।
इसी के साथ गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना । गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड छत्तीसगढ़ प्रभारी सुश्री सोनल शर्मा ने मंच से घोषणा की और कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा को प्रारंभिक तौर पर सर्टिफिकेट सौंप।
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ,छत्तीसगढ़ प्रभारी सुश्री सोनल शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम के पूरे फ़ोटो,वीडियो प्राप्त होने पर अगली कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उन्होंने उपस्थित सभी महिला मतदाताओं को बधाई और शुभकामना दी।* इस अवसर पर सीईओ ज़िला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी,उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी गुड्डू लाल जगत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और महिला मतदाता उपस्थित थे।
*मालूम हो कि गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (GBWR) एक विशिष्ट अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड बुक है। इस रिकॉर्ड बुक का उद्देश्य उन लोगों को एक मंच देना है जिनमें कुछ छिपी प्रतिभा है, जो दूसरों से आगे खड़े होना चाहते हैं और अद्वितीय प्रयास करके इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं। आज ज़िले की एक लाख से ज़्यादा महिला मतदाताओं ने अलग-अलग स्थानों पर एक साथ निर्वाचन में मतदान करने की शपथ ले कर ज़िले इतिहास रच दिया।
महिलाओं में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने एवं महिला मतदान का प्रतिशत में वृद्धि किये जाने के लक्ष्य की प्राप्ति एवं नव महिला मतदाताओ व नवागत बहुओं में मतदान के प्रति जानगरूता उत्पन्न किये जाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।
कलेक्टर रणबीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने प्रतियोगी महिलाओं द्वारा बनाये गये रंगोली, मेहंदी,पोस्टर पेंटिंग आदि का अवलोकन किया और सराहना की।