लोकेंद्र भुवाल की रिपोर्ट
*बेमेतरा । जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार बेमेतरा जिले के स्कूल शिक्षा विभाग अन्तर्गत कार्यरत समस्त महिला प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों का सामान्य चुनाव प्रशिक्षण 30 मार्च 2024 को प्रातः 10.00 बजे से 04.00 बजे तक जिले के चारो विकासखण्ड बेमेतरा, बेरला, साजा एवं नवागढ़ में प्रशिक्षण दिया जावेगा। विकासखण्ड बेमेतरा में शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बेमेतरा, विकासखण्ड बेरला हेतु शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बेरला, विकासखण्ड साजा हेतु शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय साजा एवं विकासखण्ड नवागढ़ हेतु शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ प्रशिक्षण स्थल निर्धारित है। विकासखण्ड बेमेतरा के 403, विकासखण्ड बेरला के 456, विकासखण्ड साजा के 410 एवं विकासखण्ड नवागढ़ के 303 कुल 1572 महिला कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।Q